रांची, 29 मई (हि स) . झारखंड हाई कोर्ट ने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) कार्यालय में अगलगी मामले के दो आरोपितों को जमानत दे दी है. धनबाद के बहुतचर्चित आशाकोठी कोलयरी से जुड़े एक मामले में आजसू कार्यालय में आग लगा दी गई थी. इस मामले के दो आरोपितों की जमानत पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने वीरेंद्र यादव और राजकुमार यादव को जमानत दे दी है . वीरेंद्र यादव 4 फरवरी 2025 से तथा राजकुमार यादव 9 अप्रैल 2025 से इस मामले में जेल में है.
आरोप है कि एक मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए धनबाद पुलिस गई थी. इस दौरान कारू यादव के समर्थकों से पुलिस के साथ झड़प हुई थी. इसी दौरान आजसू कार्यालय में आग लगा दी गई थी. मामले को लेकर धनबाद के मधुबन थाना में कांड संख्या 3/2025 दर्ज की गई है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
दतियाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मां पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर का निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी
डॉ. शैलेंद्र मौर्य नेशनल अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस-2025 से सम्मानित
वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री ने दलित नेता मनोज गौतम से की भेंट, बढ़ाया हौसला
कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न पूर्णता के लिए अखंड परशुराम अखाड़े ने किया गंगा पूजन