पानीपत, 24 अप्रैल . पानीपत के संजय चौक पर एक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हो गई. दिव्यांग को उसके पड़ोसियों ने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर देखा और पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दिव्यांग को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई दीपक ने गुरुवार काे बताया कि वह जग जीवनराम कॉलोनी का रहने वाला है. वे चार भाई थे. जिनमें बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई सोहन उर्फ सोनू (36) था. जो दिव्यांग और अविवाहित था. सोहन पिछले 12 दिनों से घर से बाहर था. जिसकी सड़क हादसे में मौत की खबर पड़ोसियों ने दी. परिजनों को नहीं पता कि सोहन का एक्सीडेंट किस तरह हुआ है.
परिजनों ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा कि सोहन संजय चौक पर ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर रहता था. जहां पर वह खाना खाता था. इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भीख मांग कर अपना गुजारा चला रहा था. इससे पहले भी वह कई बार घर से जा चुका है. जो कई-कई दिनों बाद घर लौट आता था लेकिन, इस बार वह नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर मिली है.
/ अनिल वर्मा
You may also like
537 हेण्डपम्पों एवं 23 सोलर ड्यूल पम्पों का पीएचई की टीम ने किया मरम्मत
शरीर में तनाव हार्मोन बढ़ने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, स्किन भी देती है ये संकेत
क्या पाकिस्तान अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगा? शिमला समझौता रद्द करने से भारी नुकसान होगा
जजेज देंगे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि
पाकिस्तान अब बिन लादेन जैसा हो जाएगा। सैन्य प्रमुख? अमेरिका नाराज, पहलगाम के बाद पूर्व अधिकारी का बड़ा बयान