बलिया, 9 मई . पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान को करारा जवाब मिल रहा है तो देश भर में लोग सेनाओं का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं. इसी बीच बलिया में मशहूर रेत कलाकार रुपेश सिंह ने रेत पर ऑपरेशन सिंदूर की कलाकृति बनाकर सबका ध्यान खींचा है.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमलों से देश भर में देशभक्ति की भावना हिलोरे मार रही है. जिले में भी लोग अपने अपने अंदाज में सेना को संदेश दे रहे है. बांसडीह के खरौनी निवासी काशी विद्यापीठ वाराणसी के सैंड आर्ट के छात्र रुपेश सिंह जो अपनी रेत कलाकृतियों के कारण खासे मशहूर हैं, ने अपने गांव में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ताजा हालात पर आधारित कलाकृति बनाई है. उन्होंने रेत पर बड़ी खूबसूरती से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे करारा जवाब को रेत पर उकेरा है. उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम और सिंदूर के महत्व को आधार बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. रेत की आकृति में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दर्शाया है. रुपेश सिंह ने कहा कि हम सेना को सलाम करते हैं. सेना के जवान पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकतों का बखूबी जवाब दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम देश की सरकार और सेना के साथ खड़े रहें.
/ नीतू तिवारी
You may also like
क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ ˠ
गोवा में हनीमून के दौरान दुल्हन ने पति से भागकर मायके लौटने का किया फैसला
रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी पर माफी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ˠ
चार साल का बच्चा हर महीने कमाता है डेढ़ लाख रुपये, जानें कैसे