बोकारो, 20 मई . गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 ) और जीतन मांझी (55) की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहां गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में बैठकर दोनों बातें कर रहे थे.
बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ अचानक बारिश होने लगी.
इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आ गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
iPhone 15 पर भारी छूट: जानें कैसे खरीदें कम कीमत में
महाराष्ट्र बिजली विभाग में 504 एलडीसी पदों के लिए भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक Tata Nano: किफायती और आधुनिक फीचर्स के साथ
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का विवादित बयान: रावण प्यार में थे