नाहन, 09 मई . प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों के न्यूनतम किराए को 10 रुपये तक बढ़ाने और लंबी दूरी के किरायों में भी वृद्धि किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. डॉ. बिंदल ने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित करार देते हुए कहा कि इस समय जब देश में युद्ध जैसे हालात हैं और हमारी सेनाएं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार का किराया बढ़ाने जैसा कदम आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला है.
उन्होंने कहा कि देश की सेना इस समय अदम्य साहस दिखा रही है और सीमाओं पर डटी हुई है, वहीं प्रदेश सरकार जनता की पीड़ा को नज़रअंदाज़ कर आर्थिक भार बढ़ा रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए और जनता को राहत दी जाए.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
WhatsApp का नया नाइट मोड फीचर: तस्वीरों को बनाएगा और भी बेहतरीन
कुत्तों के रोने के पीछे का रहस्य: क्या वे सच में भूत देख सकते हैं?
सुपारी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है
आज का राशिफल 1 अगस्त 2025 : मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को आज भाग्य दिलाएगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
क्या आप पहचान सकते हैं पेड़ में छिपे 10 भारतीय नेता?