वाराणसी, 29 मई . जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को पहड़िया स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के चारों ओर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा की और कंट्रोल रूम में जाकर निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वेयरहाउस की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होने वाली निगरानी लगातार होनी चाहिए. उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाय.
निरीक्षण के समय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने पहले सोमवार को कमाए 4.25 - 4.75 करोड़ रुपये
ढाबे पर प्याज से बना खाना परोसे जाने पर भड़के कांवड़िए, पुलिस ने बंद कराया ढाबा
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर विवाद, मोहर्रम के दिन भाजपा नेता शम्सी आज़ाद को मंच से उतारा गया
मनरेगा कार्यो की जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई : सभापति
आपदा प्रबंधन के साथ ही निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरिः आयुक्त वर्मा