ज़ाग्रेब, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) ने ग्रैंड चेस टूर 2025 रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने तीसरे स्थान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया, जबकि भारत के आर. प्रज्ञानानंद नौवें स्थान पर रहे।
कार्लसन ने अंतिम ब्लिट्ज मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच को हराकर कुल 22.5 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। यह उनका लगातार छठा जीसीटी रैपिड और ब्लिट्ज खिताब है। रैपिड चरण में 10 अंक लेने के बाद कार्लसन ने ब्लिट्ज में 18 राउंड से 12.5 अंक जुटाए और वेस्ली सो पर 2.5 अंकों की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
वहीं, गुकेश ने रैपिड चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, लेकिन ब्लिट्ज में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। 18 ब्लिट्ज राउंड में उन्होंने केवल 5.5 अंक जुटाए। अंतिम गेम में उन्होंने हमवतन प्रज्ञानानंद के खिलाफ ड्रॉ खेला और कुल 19.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर, प्रज्ञानानंद पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते नजर आए और 15 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
ग्रैंड चेस टूर रैपिड एवं ब्लिट्ज 2025 ज़ाग्रेब – शीर्ष 3 स्थान:
1. मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) – 22.5 अंक
2. वेस्ली सो (अमेरिका) – 20 अंक
3. डी. गुकेश (भारत) – 19.5 अंक
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Kidney infection symptoms:किडनी में संक्रमण के बाद शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, बिगड़ने से पहले डॉक्टर से करें संपर्क
कमर दर्द, थायरॉइड समेत कई समस्याओं को दूर करने में मददगार 'सेतु बंध सर्वांगासन', जानें सही तरीका
विकसित बिहार की दिशा में महत्वपूर्ण होगा मोतिहारी में पीएम मोदी का दौरा : दिलीप जायसवाल
Pune: ''मुझे पप्पी दो, मेरे पास पैसे हैं'; 73 वर्षीय व्यक्ति ने 27 वर्षीय लड़की से की छेड़छाड़, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा
जानिए सुबह-सुबह अनार का सेवन करने से हमारी शरीर में क्या-क्या फायदे होते हैं