Next Story
Newszop

गुरु पूर्णिमा को लेकर सुल्तानगंज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Send Push

भागलपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को सुल्तानगंज में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने यहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और जल भरकर कंधे पर कांवर लेकर 105 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकल पड़े। बाबा बैद्यनाथ धाम जल चढ़ाने के लिए पूरा सुल्तानगंज इलाका केसरिया रंग में रंग गया। चारों ओर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे गुंजायमान हो उठा।

श्रद्धालुओं के उत्साह और उमंग को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी, मेडिकल कैंप, जलपान की व्यवस्था और हर चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मी व्यवस्था को संभाल रहे हैं। नमामि गंगे घाट पर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी। लोग घंटों इंतजार के बाद भी पूरे जोश और भक्ति के साथ गंगाजल भरने में लगे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now