राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर साढ़े तीन माह पहले किराना दुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से नकदी बरामद की.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने मंगलवार को बताया कि 13 जुलाई को वार्ड क्रमांक 1 माचलपुर निवासी 52 वर्षीय दिनेश पुत्र सत्यनारायण अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जुलाई की रात अज्ञात बदमाश किराना दुकान के गल्ले से 15-20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर कमलसिंह (24)पुत्र कालूसिंह सौंधिया निवासी धान्याखेड़ी थाना ससुनेर जिला आगरमालवा और जतिन उर्फ नाना (24) पुत्र दिलीप माली निवासी छोटा जीन थाना सुसनेर जिला आगरमालवा को गिरफ्तार किया.पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकद मशरुका बरामद कर अदालत में पेश किया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एसआई गुड्डू कुशवाह, एएसआई समीर खान, आर.रविन्द्र, विष्णू, पप्पू दांगी, गोविंद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

पाकिस्तान की ISI की ढाका में हो गई एंट्री, मुनीर के नंबर 2 जनरल के जाते ही मोहम्मद यूनुस ने दी मंजूरी, भारत को खतरा

Lucknow: CHC में प्रसूता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने वाली नर्स को हटाया गया, डिप्टी सीएम ने दिए ये आदेश

Death And Gang Rape Threat To Navneet Rana: बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, हैदराबाद के जावेद की तलाश में पुलिस

जम्मू कश्मीर: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 5 किलोमीटर मैराथन रैली का किया आयोजन

टीम इंडिया को तगड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 T20I से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी




