अगली ख़बर
Newszop

पन्नाः फिर चमकी एक व्यक्ति की किस्मत, एक साथ मिले पांच हीरे

Send Push

पन्‍ना, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की रत्नगर्भा नगरी पन्ना में आये दिन किसी न किसी की किस्मत चमकती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को फिर एक व्यक्ति को पांच हीरे मिले. जिससे उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी के अनुसार बृजेंद्र कुमार शर्मा निवासी सिरस्वाहा ने भरका उथली हीरा खदान मे हीरा खोदने का कार्य किया. जिसे एक साथ पांच हीरे मिले जिनकी बजारू अनुमानित कीमत 10 लाख बताई जा रही है. जिसे उसने हीरा कार्यालय मे जमा करा दिया है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि तीन उज्जवल किस्म के हीरे जिनका वजन 0.74 कैरेट, 2.29 कैरेट तथा 0.77 कैरेट है तथा ऑफ कलर के दो हीरे मिले हैं जिनका वजन 1.08 कैरेट एवं 0.91 कैरेट है. उपरोक्त पांचों हीरों का वजन 5.79 कैरेट है. जिन्हें आगामी नीलामी मे रखा जायेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें