धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । 67 वर्षीय एक बुजुर्ग प्रेमी ने अपने 26 वर्षीय महिला प्रेमिका की चरित्र पर संदेह को लेकर चाकू से हमला कर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी।
वहीं मृतका के तीन साल के बेटे को घटना में चोटें आई है। पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
करेलीबड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हसदा नंबर-एक में 23 अगस्त को पोला त्यौहार की रात करीब साढ़े आठ बजे यात्री प्रतीक्षालय के सामने मुख्य मार्ग पर गांव की महिला पुष्पलता मारकंडे उम्र 26 वर्ष की गांव के ही 67 वर्षीय बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े ने चाकूमार कर हत्या कर दी। इस घटना में मृतका के तीन साल के पुत्र को भी चोंटे आई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने के बाद पुलिस में दी। खबर पाकर करेलीबड़ी चौकी प्रभारी राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक हेमंत उईके, आरक्षक बलराम सिन्हा सहित स्टाफ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इधर हत्या को अंजाम देने वाला आरोपित जगन्नाथ जांगड़े को पुलिस ने आसपास क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका पुष्पलता जांगड़े घर में अपने तीन साल के बच्चे के साथ रहती थी। उनका पति पिछले एक साल से जेल में है। पुलिस ने आरोपित जगन्नाथ जांगड़े के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। 24 अगस्त रविवार को पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा व पीएम के बाद शव स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित जगन्नाथ जांगड़े ने पुलिस को बताया कि, मृतका के साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। किंतु मृतका पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक करता था। इसी शक और गुस्से में आकर आरोपित ने मृतका को चाकू मारकर उनकी हत्या करना स्वीकार किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
20 सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई एक झटके में शख्सˈ पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कली सुबहˈ होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
'भारत वाकई बहुत खूबसूरत दिखता है', लखनऊ लौटे शुभांशु शुक्ला, 'एक्सिओम-4 मिशन' की तैयारी का विवरण साझा किया
मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सराˈ लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
भारत में पिछले एक वर्ष में घरेलू निवेशकों का रिकॉर्ड उच्च प्रवाह, एफपीआई निकासी का दोगुना