Next Story
Newszop

फरीदाबाद : गलत इलाज करने पर निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर

Send Push

स्वास्थ्य विभाग ने एमटीपी लाईसेंस किया सस्पेंड

फरीदाबाद, 18 मई . महिला का गलत इलाज करने पर स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात करने पर एमटीपी लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने रविवार को बताया कि एसजीएम नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर टीम जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार एक महिला लगभग नौ सप्ताह की गर्भवती थी और गुप्तांग से खून निकलने के कारण उसके परिजन उसे एन.एच.-3 स्थित संतोष अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया. इसमें कहा गया कि रिपोर्ट बिल्कुल सामान्य है. ओपीडी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने मौखिक तौर पर दवा बता दी थी. बाद में महिला का अधिक खून बहने से बीपी डाउन हो गया. उसके बाद उसे चिमनीबाई चौक के पास स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत बिगडऩे लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि निजी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है और एमटीपी किट रखी जाती है. इस सूचना पर सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा के आदेश पर एमटीपी के नोडल अधिकारी डॉ. एके यादव की अगुआई में गठित टीम ने निजी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के रिकॉर्ड और केस फाइल के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं. महिला मरीज के इलाज में लापरवाही पाई गई.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now