Next Story
Newszop

महिला अस्पताल में खत्म हुई विटामिन ए की ड्रॉप

Send Push

हल्द्वानी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । महिला अस्पताल में विटामिन ए के ड्रॉप खत्म हो गए हैं। यह ड्रॉप नवजात को पिलाई जाती है। बताया जा रहा है कि बाहर से सप्लाई नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुईं है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी रोकने वाले इंजेक्शन भी यहां पिछले छह माह से नहीं मिल रहे हैं।

महिला अस्ताल में प्रतिदिन 350 से 400 को ओपीडी रहती है। इनमें अधिकतर गर्भवती ही इलाज के लिए यहां पहुंचती हैं। हर रोज पांच से छह डिलीवरी होती हैं। वहीं विटामिन ए की ड्रॉप परिजनों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है। बड़ी संख्या में कई महिलाएं प्रेग्नेंसी रोकने वाले इंजेक्शन भी लेने आती है, जो यहां निःशुल्क मिलते हैं। यह भी यहां छह महीने से नहीं है।

इस मामले में सीएमएस डॉ. उपा जंगपांगी का कहना है कि विटामिन ए की ड्राप और प्रेग्नेंसी रोकने का इंजेक्शन भी खत्म हुए छह माह से अधिक हो गया है। इस बारे में सीएमओ और निदेशालय को पत्राचार किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Loving Newspoint? Download the app now