लोहरदगा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में गुरुवार काे विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए बीआरपी-सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट चीरी में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में चर्चा परिचर्चा की गई कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के विकास की अहम कड़ी है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को कारगर और मजबूत बनाना जरूरी है। जिले के सभी बीआरपी और सीआरपी को प्रशिक्षण पलाश मॉड्यूल के अनुसार दिया जा रहा है। जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे।
यह प्रशिक्षण पलाश” प्रशिक्षण मॉड्यूल के आधार पर दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण चर्या में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य और दायित्व, नई शिक्षा नीति 2020, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और बाल अधिकार चाइल्ड राइट्स, पोक्सो एक्ट, बाल अधिकार अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास, लेखा संधारण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, विद्यालय विकास योजना,मध्याह्न भोजन, आदर्श विद्यालय, मेरा विद्यालय मेरा अभियान, ड्राप आउट, शिशुपंजी अद्यतनीकरण, यू डायस सहित अन्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
रीवा का जीआई टैग सुंदरजा आम पहली बार अबूधाबी होगा निर्यात
कावड़ यात्रा के जरिये मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही सरकार: राकेश टिकैत
कार्बन क्रेडिट : पर्यावरण संरक्षण के साथ पैसा भी कमा रहे किसान
प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी से की भेंट, पत्रकार कल्याण से जुड़े मुद्दे रखे सामने
गुरुग्राम : समाज के ताने से परेशान होकर पिता ने टेनिस खिलाड़ी राधिका को उतारा मौत के घाट