– परिजन ने जताई हत्या की आशंका
मीरजापुर, 27 अप्रैल . चील्ह थाना क्षेत्र के कमासिन गांव निवासी पप्पू साहनी (35) का शव शुक्रवार को गंगा में मछली मारने के दौरान लापता होने के करीब 36 घंटे बाद शनिवार देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के घोड़े शहीद गंगा घाट पर मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजन का आरोप है कि पप्पू साहनी की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को पप्पू का गांव के ही पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने चील्ह थाने में मारपीट की तहरीर भी दी थी.
शनिवार को शव मिलने के बाद जब परिजनों ने पप्पू के शव का निरीक्षण किया तो उसके सिर पर चोट के निशान मिले. पप्पू के जीजा बाबूलाल साहनी ने आरोप लगाया कि विवाद के चलते विपक्षियों ने पप्पू की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जब सड़क पर मिला एक रुपये का सिक्का जमा करवाने थाने पहुंचा मासूम, देखिए फिर क्या किया पुलिस ने 〥
job news 2025: वैज्ञानिक और इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आप भी आवेदन
₹2000 करोड़ का क्लासरूम घोटाला: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर नया मामला, सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच शुरू
अगर हमें केंद्र सरकार बंदूक दे, हम आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे : ओम प्रकाश राजभर
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो': क्या यह फिल्म कश्मीर की सच्चाई को उजागर करती है?