रांची, 22 अप्रैल .
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने उपायुक्त रांची की ओर से निजी स्कूलों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और न्याय की दिशा में एक अहम कदम बताया है. इस बैठक में पीटीए (पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन) के गठन से लेकर बीपीएल कोटे की सीटों पर हो रही गड़बड़ियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
समीक्षा बैठक में सामने आई अनियमितताओं ने यह साफ कर दिया कि कई निजी स्कूल शिक्षा के अधिकार अधिनियम का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उपायुक्त रांची की यह पहल लंबे समय से अभिभावकों की ओर से उठाई जा रही मांगों को गंभीरता से लेने का संकेत है. उन्होंने कहा कि झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन लगातार यह मांग करता रहा है कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 को प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ट्रैवल मार्ट के जरिए विदेशी धरती पर दिखेगी उत्तर प्रदेश पर्यटन की खास झलक
29 अप्रैल को इस राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित — सभी स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भारत के इन 7 राज्यों में बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे
CJI पर विवादित बयान देकर फंसे निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट ने की कार्रवाई
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की चर्चा, क्या है प्रत्यर्पण और क्या है इसकी जटिल प्रक्रिया