झांसी, 9 मई . जम्मू, पंजाब और राजस्थान समेत सीमा से सटे कई स्थानों पर देर रात पाकिस्तान की ओर से नापाक हवाई हमले किये गए. भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए ब्लैकआउट होने के बाद भी पाकिस्तान में जमकर गोलाबारी की. इस तनाव को देखते हुए झांसी में फोर्स को अलर्ट कर दिया गया. 26 थानों की पुलिस ने गुरुवार पूरी रात अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग की. वहीं गुजरने वाले एक-एक वाहन को चेक किया गया. रेलवे स्टेशन पर भी रात को पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ चेकिंग अभियान चलाया. यहां यात्रियों से पूछताछ के साथ ही सामान भी चेक किया गया.
जिले में अलर्ट के बाद बबीना कैंट, सदर बाजार, तालबेहट जैसे इलाकों के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. सुरक्षा बढ़ाते हुए 3 स्तरीय घेरा बनाया गया है. बाहरी दो घेरों की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को दी गई है, जबकि भीतरी हिस्से की निगरानी में सेना के जवान तैनात है. बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति को चेक किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबीना कैंट समेत अन्य महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने होने के कारण झांसी को अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है. इसलिए जिले को बी कैटेगिरी में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए झांसी में रेड अलर्ट जारी किया गया. बबीना, सदर बाजार, भट्टागांव, पाल कॉलोनी, हवाई पट्टी के आसपास, सिमराहा, हाथी ग्राउड, लाल कुर्ती समेत अन्य सेन्य क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं, बबीना रेंज के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसे सामान्य संदिग्धों की चेकिंग अभियान बताया.
गौरतलब है कि देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल के लिए बुन्देलखण्ड के झांसी जिले को भी चुना गया था. इससे यहां की अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
नए पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट के भाई ने बताया- चुनाव से पहले राल्फ फिएन्स की फिल्म 'कॉन्क्लेव' देखी...
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें ˠ
दिमागी कसरत के लिए दिलचस्प पहेलियाँ
दुनिया की सबसे महंगी शराब: जानें कीमत और विशेषताएँ
राजा की कहानी: अहंकार का त्याग और सच्ची सेवा