शिमला, 08 मई . जिला शिमला के रोहड़ू बाजार में एक दुकान में चोरी व की घटना सामने आई है. वारदात में करीब 60 हज़ार की नकदी व चांदी चोरी हुई है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोहड़ू के वार्ड नंबर 3 स्थित रामलीला मैदान के पास स्थित ‘दलीप वर्मा बिल्डिंग’ में विक्रमी ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक विक्रमजीत सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि में उनकी दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने सेंधमारी कर दी. शिकायतकर्ता के अनुसार चोर दुकान से लगभग 400 से 500 ग्राम चांदी व 4,000 से 5,000 की नकदी चुराकर फरार हो गया. इसके साथ ही पूरी दुकान में तोड़फोड़ भी की गई है.
सोनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना को निखिल नामक युवक ने अंजाम दिया है. चोरी और तोड़फोड़ से उन्हें लगभग 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है.
इस संबंध में पुलिस थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) और 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और जांच जारी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
मनहेरू- भिवानी रेल दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल सफल
ब्लाइंड मर्डर : प्लास्टिक कट्टे में महिला का शव बांध कर कलेक्ट्रेट के पास डाला
युद्ध की आहट से लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 400 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 24,274 पर बंद
पीएम मोदी ने मंत्रालयों के सचिवों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, मौजूदा स्थिति पर चर्चा
'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार