वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया उत्पादों के प्रयोग का किया आह्वान
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने गुरुवार काे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह पावन अवसर हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी वीरता और अदम्य साहस से, अपने प्राणों की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता के लिए लंबा संघर्ष किया। उनके बलिदानों के परिणामस्वरूप हमारा देश स्वतंत्र हुआ। आज का दिन उन सभी अमर शहीदों और वीर सेनानियों के चरणों में नमन करने का दिन है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आज हमारा देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया स्वदेशी का मंत्र ‘मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल’ हम सभी को तेजी से अपनाना होगा। देश आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का समृद्ध भारत का संकल्प साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अपने लक्ष्य के करीब है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अधोसंरचना, प्रति व्यक्ति आय, गरीबों के लिए आवास, स्वास्थ्य सुरक्षा सहित अनेक योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। भारत आर्थिक रूप से दुनिया में चौथे स्थान पर है और शीघ्र ही जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। वर्ष 2047 में, जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, भारत न केवल आर्थिक महाशक्ति होगा, बल्कि विश्व का नेतृत्व भी करेगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया को अपनाएं, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें तथा ऊर्जा संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस हमारे संकल्पों को मजबूत करने का दिन है, चाहे हम किसी भी क्षेत्र में हों, हमें देशहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोतेˈ हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
15 अगस्त 1950 : जब आजाद भारत ने पहली बार देखा तबाही का खौफनाक मंजर, भूकंप ने छीन ली थी हजारों जिंदगियां
महाराष्ट्र के नांदेड़ से लाल किले तक भारत के 'तिरंगे' का सफर
स्वतंत्रता दिवस पर आमिर खान ने फैंस को दिया तोहफा, सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे देखें 'सितारे जमीन पर'
राष्ट्रपति ने राष्ट्र की सामूहिक प्रगति और भावी अवसरों पर डाला प्रकाश : पीएम मोदी