रायपुर 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश हाे रही है, जिसके चलते नदी, नाले उफान पर हैं। कई शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें ताे यहां आज सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
माैसम विभाग ने के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके साथ ऊपरी वायुमंडल में लगभग 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है. यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले 24 घंटों के भीतर झारखंड तथा उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया और दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है. साथ ही, एक और द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से निकलकर मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड को पार करती हुई, दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब केंद्र तक फैली है, जो 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक वायुमंडल में सक्रिय है. इन समग्र मौसमी प्रणालियों के कारण संबंधित क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है.
धमतरी, बालोद, राजनांदगांव सहित कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, में हलकी वर्षा की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
जेएनयू के छात्र नजीब की गुमशुदगी का केस सीबीआई ने बंद किया लेकिन माँ बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार
AI+ Nova 5G बन सकता है आपका अगला स्मार्टफोन,जानिए क्यों सब इसकी चर्चा कर रहे हैं
Nitish Kumar Cabinet Decision : बिहार में सरकारी नौकरियों में सिर्फ मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
Honor X70 की पहली झलक ने उड़ाए होश, 8300mAh बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग से लैस
Travel Tips: यह जगह बस जाएगी आपके दिल में, जाना हैं तो बना ले पूरा प्लॉन