यमुनानगर, 10 मई . अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला यमुनानगर का जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता राजेश्वरी ने की. राजेश्वरी को जिला अध्यक्ष व शालू को जिला सचिव बनाया गया. शनिवार को सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष राजेश्वरी ने झंडा फहराकर की. फिर सबसे पहले पहलगाम में मारे गए नागरिकों तथा पिछले तीन साल में हमारे से बिछड़े लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य अध्यक्ष सविता ने कहा कि इस समय देश चौतरफा संकट से गुजर रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, आतंकवाद , अपराध आदि समस्याओं से जनता पीड़ित है. इन हालात में महिलाएं और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा भुक्तभोगी हो रहे हैं. बड़ी संख्या में गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं. महिलाओं पर हिंसा और अपराध की स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि छोटी बच्चियों को भी नहीं बक्शा जा रहा. बड़े-बड़े राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी महिलाओं के साथ यौन हिंसा के मामले में सम्मलित पाए गए हैं. परंतु उन्हें संरक्षण दिया जाता है. ऐसे हालात में हमें मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत है.
इस अवसर पर जिला सचिव सुनीता ने तीन साल की कार्य व बजट रिपोर्ट रखी. रिपोर्ट को सर्वसम्मति से सभी ने पास किया. सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें राजेश्वरी को जिला अध्यक्ष व शालू को सचिव, सोमवती को कोषाध्यक्ष, ममता को उपाध्यक्ष मीनाक्षी को सहसचिव चुना गया.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
IND vs SL : कब और कहां देख सकते हैं ट्राई-सीरीज का फाइनल मैच! श्रीलंका की भारत को चुनौती
घड़ी की सही दिशा: अपने समय को सुधारने के लिए जानें वास्तु के उपाय
पत्नी के जन्मदिन को भूलना: समोआ में 5 साल की जेल की सजा
IPL 2025 : मई में शुरू नहीं होगा आईपीएल 2025! फैंस का इंतजार और बढ़ेगा, पढ़ें विस्तृत जानकारी
केरल का अनोखा मंदिर: पुरुषों को पहनने होते हैं महिलाओं के वस्त्र