– सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग राशि होगी अंतरित
भोपाल, 15 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) सीधी जिले की तहसील गोपदबनास (सीधी खुर्द) से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीधी के धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये अंतरित करेंगे. लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है. योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपये की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे.
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे. रीवा की तहसील के दिव्यगवां में मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के 501 खेत तालाबों तथा अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे. स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पांच एकड़ प्रस्तावित क्षेत्र में पौध-रोपण करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.55 बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे. सीधी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे. साथ ही पेंशन हितग्राहियों और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी अंतरित करेंगे. मुख्यमंत्री विशाल आमसभा को संबोधित करने के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
तोमर
You may also like
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु के रिश्ते पर नई चर्चा, पत्नी श्यामाली का क्रिप्टिक नोट वायरल
अब ऑनलाइन नहीं बिकेगा पाकिस्तानी सामाना, अमेजन- फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को सरकार ने दिए निर्देश
Crime:नाबालिग से बलात्कार के एक दशक से अधिक समय बाद ठाणे की अदालत ने व्यक्ति को सुनाई 10 साल जेल की सजा
नमामि गंगे व सेना के जवानों ने मिलकर चलाया पर्यावरण साक्षरता अभियान
उत्तर प्रदेशः बलरामपुर में ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत