पश्चिम मेदिनीपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत बाईपाटन क्षेत्र में Monday शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुरोहित की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकेश दास (43) के रूप में हुई है. वे दांतन के सारता इलाके के निवासी थे और लंबे समय से सोनाकोनिया क्षेत्र में रह रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Monday को मुकेश दास लक्ष्मी पूजा के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनाकोनिया की ओर जा रहे थे. तभी बालेश्वर-खड़गपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओडिशा की दिशा से आ रहा एक खाली डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही मुकेश सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत दांतन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देर रात मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और दुर्घटनाग्रस्त डंपर के चालक को पकड़कर रोका गया. सूचना पाकर दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई