इंदौर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन खण्डवा के सहयोग से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्य तिथि के अवसर पर आज Monday से दिवसीय राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस ग्राउण्ड खण्डवा में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन ये शाम मस्तानी गीत-संगीत संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
संस्कृति संचालक एन.पी. नामदेव ने बताया कि महान गायक कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति विभाग परम्परा अनुसार यह आयोजन करता आया है. इस वर्ष यह आयोजन दो दिवसीय किया जा रहा है. पहले दिन यानी आज सायं 7 बजे से ये शाम मस्तानी गीत-संगीत संध्या के अंतर्गत किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. समारोह में राकेश नागर, नुपुर कौशल, अनिल शर्मा, अजीत श्रीवास्तव – इंदौर एवं भीमराव अटकड़े, गौरव खरे, राजा शर्मा, रोशनी पहलवान, जितेन्द्र भांवरकर एवं तोरल बखशी गीतों की प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 अक्टूबर को सायं 7 बजे से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण का आयोजन होगा. इसमें सुविख्यात गीतकार प्रसून जोशी को गीत लेखन के लिए वर्ष – 2024 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत किया जायेगा. अलंकरण के बाद हेमंत कुमार म्यूजिकल ग्रुप मुम्बई द्वारा किशोर कुमार के गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी. दोनों ही दिन कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ट्रंप को मिलेगा इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Donald Trump's Warning To Vladimir Putin : युद्ध न रुका तो यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी
भक्ति और आधुनिकता का संगम, टी-सीरीज ने रिलीज किया मिक्सटेप सीरीज का चौथा भजन
राघव जुयाल ने शाहरुख खान के परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए
50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी की चोरी