जलपाईगुड़ी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रात भर हुई भारी बारिश से जिले का एक बड़ा इलाका तबाह हो गया है. इससे नागराकाटा में हालात गंभीर है. कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए है. इलाके के लगभग सैकड़ों घर जलमग्न हो गए है. हालात धीरे-धीरे बिगड़ते देख sunday को एनडीआरएफ की टीम को बामनडांगा चाय बागान और आपदा प्रभावित इलाके में भेजा गया है.
इस बीच डुआर्स के साथ-साथ पड़ोसी देश भूटान में भी लगातार बारिश हो रही है. भूटान से बारिश का पानी हातिनाला के रास्ते आकर बानरहाट और बिन्नागुड़ी इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर रहा है. कई घर पानी में डूब गए है. हातिनाला के पानी में टिन के घर और टोटो बहते देखे गए है. सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भर गया है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों` की रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
युवती का शव फंदे पर मिला, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
मिस्र के साथ ट्रंप के प्रस्ताव पर शर्म अल शेख में आज हमास और इजराइल के बीच वार्ता
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के` मन में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
सगाई के बाद चर्चा में विजय और रश्मिका, एक क्लिक में जाने दोनों की उम्र से लेकर कमाई और Networth की बीच अंतर