रोम, 19 मई . युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज ने रविवार को इटालियन ओपन के फाइनल में जैनिक सिनर को सीधे सेटों में 7-6 (7/5), 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही अल्कराज ने रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) के लिए बाकी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दे दिया है, जहां वह अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे.
अल्कराज की इस सीजन में तीसरी खिताबी जीत
22 वर्षीय अल्कराज का यह सीजन में तीसरा खिताब है. यह उनका इस साल का चौथा फाइनल था और रोम मास्टर्स खिताब उनके खाते में दूसरा एटीपी 1000 खिताब बन गया है. इससे पहले वह मोंटे कार्लो में भी विजेता बने थे और बार्सिलोना में उपविजेता रहे थे.
सिनर की जीत की लय तोड़ी
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जैनिक सिनर की 26 मैचों की जीत की लय अल्कराज ने ही तोड़ी. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सिनर को हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी अल्कराज ही हैं. इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल चीन ओपन के फाइनल में सिनर को हराया था.
चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन
अल्कराज को इस सीजन में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैड्रिड ओपन में भाग लेने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने क्ले कोर्ट सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. रोलां गैरो से पहले यह फॉर्म उन्हें खिताब के बड़े दावेदारों में शामिल करता है.
सिनर के लिए भी सकारात्मक संकेत
हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह टूर्नामेंट सिनर के लिए भी काफी अहम रहा. यह उनकी तीन महीने की डोपिंग प्रतिबंध के बाद पहली वापसी थी. उन्हें पिछले साल मार्च में दो बार क्लोस्टेबोल के लिए पॉजिटिव पाया गया था, जिसे डोपिंग एजेंसियों ने ‘दुर्घटनावश’ माना था.
—————
दुबे
You may also like
भारत के इस क़दम से बांग्लादेश को होगा कितना नुक़सान?
Robert Kiyosaki : बचत से नहीं, निवेश से बनती है असली दौलत,'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक की चेतावनी
आईपीएल 2025 : हर हाल में दिल्ली कैपिटल्स को चाहिए जीत, नहीं तो तय है विदाई
सेना का खुलासा- पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
TMKOC फेम दयाबेन का क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल, फैंस बोले 'अब टप्पू के पापा बबिता जी को भूल जाएंगे'