औरैया, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है और 51 गौवंशों को सुरक्षित बचाया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना बिधूना और एरवा कटरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर रघुवीर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके 9 अन्य साथियों को भी दबोच लिया।
गौरतलब है कि, 6 सितम्बर को शामपुर रोड पर पलटे कंटेनर से 14 गौवंश मृत पाए गए थे, जिनमें 6 गाय और 8 सांड़ शामिल थे। जीवित बचे सांड़ाें को गौशाला भेज दिया गया। इसी मामले की जांच में पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की थीं।
टीमों ने छापेमारी कर हैप्पी सिंह सेंगर, शिवा भदौरिया, दीपक, मंजेश यादव और राहुल को गिरफ्तार किया। इसके बाद 7 सितम्बर को एरवा कटरा पुलिस ने बरौनाखुर्द मार्ग से 6 और तस्करों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 48 गौवंश बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन, कल्लू, मुकेश जाड़ी उर्फ नैना कल्लो और बच्चू शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह आवारा गोवंशों को पकड़कर राजस्थान के तस्करों तक पहुंचाता था, जहां से उन्हें अन्य राज्यों में कटान के लिए भेजा जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
ठाकुर पंचानन बर्मा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का श्रद्धांजलि संदेश
Urban Company IPO GMP 7 दिन में 3 गुना से ज्यादा, इश्यू खुलने के पहले निवेशकों में उत्साह
दिल्ली एनसीआर की बेहतरीन नाइटलाइफ: गुड़गांव की 5 अद्भुत जगहें
Government scheme: इस योजना में चार कैटेगरी में दिया जाता है 20 लाख रुपए तक का लोन
एशिया कप : यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव को मिलेगा मौका? जानिए क्या बोले भारतीय कोच