New Delhi, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
इंदौर के होलकर स्टेडियम में sunday को खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के लीग मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद Indian Captain हरमनप्रीत कौर ने उपCaptain स्मृति मंधाना के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया.
289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Indian टीम को शुरुआत में दो झटके लगे, लेकिन स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 125 रनों की साझेदारी ने पारी को संभाला. हरमनप्रीत 31वें ओवर में 70 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि स्मृति 42वें ओवर में 88 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. स्मृति के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और आखिरी ओवरों में जीत से चूक गई.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था. हमारे पास Batsman थे, लेकिन पता नहीं कैसे मैच हमारे हाथ से निकल गया. इंग्लैंड को श्रेय जाता है कि उसने हार नहीं मानी और लगातार विकेट झटके. जब आपने इतना मेहनत की हो और आखिरी 5-6 ओवर आपके हिसाब से न जाएं, तो वह बहुत दर्दनाक होता है.”
इस हार के साथ ही भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
Captain ने आगे कहा,“हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हार नहीं मान रहे, लेकिन अब हमें लाइन पार करनी होगी. पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए. हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया, खासकर जब हीदर नाइट Batsman ी कर रही थीं. हमें आखिरी पांच ओवरों में क्या गलत हुआ, उस पर दोबारा विचार करना होगा.”
भारत अब 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. यह मुकाबला टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा. अगर भारत न्यूजीलैंड से हारता है, तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा और अन्य मैचों के नतीजों पर भी उम्मीदें टिकी रहेंगी.
महिला वनडे विश्व कप 2025:
भारत बनाम इंग्लैंड — इंग्लैंड 4 रन से जीता
स्मृति मंधाना: 88 रन
हरमनप्रीत कौर: 70 रन
भारत का अगला मुकाबला: 23 अक्टूबर, न्यूजीलैंड के खिलाफ (नवी मुंबई)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
दीपावली : दुनिया दे रही बधाई, भूटान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड समेत कई देशों से आए बधाई संदेश
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट, एक्यूआई 300 के पार
उपमुख्यमंत्री संघवी पहुंचे सूरत रेलवे स्टेशन, स्वागत रैली न निकालने का किया आह्वान
हाई ब्लड प्रेशर: सिर्फ दवा से नहीं, आयुर्वेद और सही जीवनशैली से करें कंट्रोल
वियतनाम की शीर्ष विधायिका 10वें सत्र में 53 विधेयक और प्रस्ताव पारित करेगी