कोलकाता, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और उसके आसपास के इलाकों की ओर स्थानांतरित हो गया है। मौसम विभाग अलीपुर के अनुसार, इस बदलाव के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन बारिश पूरी तरह से थमेगी नहीं। दक्षिण बंगाल में शुक्रवार को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब दीघा से होकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैले मानसूनी अक्षरेखा से जुड़ा हुआ है। देशभर में कुल चार मानसूनी अक्षरेखाएं और तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिनके कारण बंगाल में मौसम अस्थिर बना रहेगा।
शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी बिखरी हुई बारिश की संभावना है।
कोलकाता में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। पिछले 24 घंटों में शहर में 17.2 मिमी वर्षा हुई। आर्द्रता 89 से 98 प्रतिशत के बीच बनी हुई है और अगले 24 घंटों में तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
उत्तर बंगाल में रविवार से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के लिए जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि शुक्रवार को यहां भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय विस्तार अपेक्षाकृत कम रहेगा।
अलीपुर मौसम विभाग ने राज्यभर में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई की छुट्टी पर विवाद, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना
नई की तुलना में दोगुनी से भी अधिक तेजी से बिक रही पुरानी कारें : रिपोर्ट
राजकुमार राव ने 'मालिक' में दी करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस, गैंगस्टर 'सागा' ने मचाया धमाल
सुबह-सुबह पानी पीने की ये आदत बदल सकती है आपकी पूरी सेहत,जानिए कैसे!
खाटूश्यामजी से लौटते वक्त हुआ दिल दहलाने वाला हादसा! खड़े डम्पर में जा घुसी कार, 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम