जयपुर, 21 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रवांजना डूंगर, जिला सवाई माधोपुर में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत एक दर्ज मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगी गई थी. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि लगभग पंद्रह दिन पहले उसका गांव के एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े की रिपोर्ट पुलिस थाना रवांजना डूंगर में उसके खिलाफ दर्ज कर दी गई. दो-तीन दिन पूर्व पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने परिवादी से संपर्क कर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज न करने और मामले को रफा-दफा करने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
शिकायत के आधार पर एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में 20 अप्रैल को रिश्वत मांग की पुष्टि की गई. पुष्टि के पश्चात 21 अप्रैल को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को रेलवे स्टेशन खांजना डूंगर के पास स्थित चाय की थड़ी के सामने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
—————
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना…', ι
दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक चलेगी लू, पारा 40 डिग्री के पार रहने का पूर्वानुमान
जामनगर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मरम्मत के बाद भरी उड़ान
अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गैंग का पर्दाफाश, अष्टधातु की मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार