मुर्शिदाबाद, 27 मई . मुर्शिदाबाद जिले में हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत नजीदपुर पूर्वपाड़ा इलाके में सोमवार देर रात जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच बम और गोलियां चलीं. इस घटना में नजीमुद्दीन शेष उर्फ कालू नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पहले हरिहरपाड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जब उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्हें पहले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उन्हें रात में ही कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया.
हरिहरपाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में अब तक कालू शेख, रिपोन शेख, मनोहर शाह और नजरुल शेख को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी. सोमवार रात को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के कालू नामक शख्स के घर पर बम से हमला कर दिया. बमबारी के अलावा गोलीबारी भी की गई. इस घटना में कालू के पैर में गोली लगी.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में जमीन के एक टुकड़े पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण सोमवार देर रात कालू के घर पर हमला हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने घायल कालू के परिवार की शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तनाव के कारण इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
—————
/ धनंजय पाण्डेय
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: होप और कार्टर की खुशी
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की