कोलकाता, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ने से राजनीतिक हलकों में चिंता फैल गई. Saturday शाम उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर और शंकामुक्त है.
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी sunday सुबह अस्पताल पहुंचे और शमिक भट्टाचार्य की तबीयत की जानकारी ली. उन्होंने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि शमिक बाबू जल्द स्वस्थ हों.”
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पहले उन्हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, लगातार अत्यधिक व्यस्तता और थकान के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी