अररिया 04 नवम्बर(Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल फारबिसगंज हवाईफील्ड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात नियंत्रण, एंट्री पॉइंट, एग्जिट प्वाइंट सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. साथ ही सभी प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.जिला प्रशासन द्वारा इसके अलावा आपातकालीन व्यवस्था के तहत चिकित्सा, अग्निशमन सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के ईओ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

पंजाब: फाजिल्का में आईसीपी अटारी पर ड्रोन और हेरोइन बरामद

इंडियन आर्मी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, ड्रोन क्रांति से दुश्मन को पटखनी देने की तैयारी

गुड़ की चाय और पिंडालू-आलू के साथ रजत जयंती पर भाजपा को हटाने की हरीश रावत ने की लोगों से अपील

'हमारा फोकस जनजातीय विकास पर ही रहेगा', वन नॉर्थ ईस्ट की घोषणा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

मप्र में शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को किया खारिज




