धमतरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । 27 जून से भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर गोशाला (जनकपुर) में विश्राम कर रहे हैं। इन दिनों यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है।
गोशाला (जनकपुर) में भगवान के दर्शन के लिए सुबह और शाम के समय भक्तों की भीड़ ज्यादा लगती है। तीनों देवी-देवताओं के दर्शन के बाद भक्तों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 27 जून को मंत्रोच्चारण के साथ तीनों देवी देवताओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यहां पर स्थापना की गई है। आठ जुलाई को मठ मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में वापसी होगी। रथयात्रा विंध्यवासिनी वार्ड स्थित गोशाला (जनकपुर ) से प्रारंभ होकर गणेश चौक, सदर मार्ग होते हुए मंदिर पहुँचेगी। रास्ते भर दर्शनार्थियों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?