Next Story
Newszop

ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए

Send Push

मुंबई, 19अप्रैल ( हि. स.) . ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में आज एक सादे समारोह में लोगों के चोरी हुए एंड्राइड मोबाइल,फोन धारकों को वापस किए गए.ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीआरओ शैलेश सालवी ने आज बताया कि ठाणे में वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में कई दिनों से लोगों के मोबाइल फोन खोने अथवा चोरी होने की शिकायत मिल रही थी.इसके बाद ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक विठ्ठल जे चिंतामण तथा हेड कांस्टेबल नाना साहब नागरे ने सीईआईआर पोर्टल पर तकनीकी विश्लेषण कर 20फरबरी 2025 से आज तक खोए मोबाइल पुलिस स्टेशन में जमा किए गए थे.

बताया जाता है 20फरवरी 2025 से आज तक जो मोबाइल बरामद किए गए है ठाणे, मुंबई,गुजरात,उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली , आसाम और तमिलनाडु राज्यों से कुल दस लाख पचास हजार रुपए के35 मोबाइल प्राप्त कर मोबाइल धारकों को आज दिए गए हैं.आज वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार बाघचवरे और क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक मल्हारी कोकरे के मार्गदर्शन में मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल भेंट किए गए.

—————

/ रवीन्द्र शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now