जबलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांझी थानांतर्गत बीएससी सेकेंड ईयर की एक छात्रा को बीच रास्ता रोककर गर्दन में पेंचकस मारने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे उसी रास्ते से पैदल लाया गया जहां उसने आतंक मचाया था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रांझी थानांतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ले में बीते दो दिन पहले नाराज हुए कथित प्रेमी मोनू कोल ने छात्रा का रास्ता रोककर उसकी गर्दन पर पेचकस से हमला कर दिया था। उक्त मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी का रविवार दोपहर गांधी चौक से पैदल जुलूस निकाला।
बताया जाता है कि युवती और आरोपित पूर्व से एक दूसरे को जानते थे एवं 20 दिन पूर्व बरगी घूमने गए थे इसके बाद दोनों में विवाद हुआ था जिससे आरोपित नाराज चल रहा था। गुस्से में मोनू ने अपने पास रखे पेचकस से युवतीं के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति को गर्दन के पास पीछे चाकू, पेंचकस या किसी नुकीली वस्तु से वार करने पर कई तरह की जानलेवा परिस्थितियां बन सकती हैं। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
ˈमौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
भारत ने इंग्लैंड के मुँह से छीनी जीत, छह रन से हराया, सिरीज़ 2-2 से बराबर
ˈजब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
राजस्थान में 6433 पशु परिचर पदों की भर्ती का रास्ता साफ! हाईकोर्ट ने स्केलिंग फॉर्मूले को बताया सही, जाने क्यों लगी थी रोक
ˈबहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा, बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है