अगली ख़बर
Newszop

आईपीयू में पैरा-मेडिकल प्रोग्राम के लिए विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग कल

Send Push

New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के पैरा-मेडिकल प्रोग्राम कोड 124 में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन बुधवार 24 सितंबर को द्वारका कैंपस में किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट उपलब्ध है. मेरिट के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन होगा.

उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट- विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे. केवल वे उम्मीदवार जो पहले किसी काउंसलिंग में दाखिला नहीं ले पाए, इस दौर में भाग ले सकते हैं. पहले जमा की गई अकादमिक फीस इस दौर में समायोजित नहीं होगी. साथ ही मैनेजमेंट कोटा से दाखिला ले चुके छात्र इस काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते. विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर देख सकते हैं.

———–

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें