कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . निम्नचाप और चक्रवातीय परिसंचरण के असर से लगातार बारिश और तबाही के बाद अब बंगाल में मौसम बदलने के संकेत दिखने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल से मॉनसून 12 से 14 अक्टूबर के बीच विदा ले सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट शुरू होगी और राज्य में शीतलता का अहसास बढ़ेगा.
मौसम विभाग के बयान के मुताबिक, अगले सप्ताह के अंत तक कोलकाता और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि पश्चिमी जिलों में यह 18 से 20 डिग्री के बीच रहेगा.
विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल से भी 10 से 13 अक्टूबर के बीच मॉनसून के विदा होने की संभावना है. आकाश साफ होने के बाद धूप खिलने के साथ ही दार्जिलिंग की चोटियों से कंचनजंघा के दर्शन संभव होंगे. सिलीगुड़ी, सोनादा और शुकना जैसे तराई क्षेत्रों से भी 15 अक्टूबर तक मॉनसून के पूरी तरह हटने की उम्मीद है.
विभागीय अनुमान के अनुसार, 25 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच बंगाल में शीत ऋतु की शुरुआत महसूस की जा सकेगी. सुबह के समय हल्की ठंडक रहेगी, दिन में थोड़ी गर्मी और शाम ढलते ही मौसम फिर सुहावना हो जाएगा.
—–
8 से 10 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 से 10 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा कोलकाता में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात हो सकता है.
Jharkhand में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण आज दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो शुक्रवार तक जारी रह सकती है. हालांकि, Saturday से बारिश में कमी आएगी. यदि बंगाल की खाड़ी में कोई नया निम्नचाप नहीं बनता है तो आगे बारिश की संभावना नहीं रहेगी और हवा में नमी घटकर मौसम शुष्क होने लगेगा.
दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचBihar जिलों में गुरुवार तक हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. उसके बाद उत्तर बंगाल में भी बारिश की गतिविधियां कम होंगी.
कोलकाता में आज बुधवार को आसमान मुख्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा. अगले 24 घंटे में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात हो सकता है. हालांकि, भारी बारिश की आशंका नहीं है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान` बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
अक्षय कुमार के करीबी दोस्त: एक खास शख्सियत की कहानी
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी` से शादी की, जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती