नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के एक रोमांचक और वर्षा से प्रभावित मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को डीएलएस पद्धति के तहत 15 रनों से मात दी। यह मुकाबला शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी वैभव रावल ने खेली, जिन्होंने 50 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान हिम्मत सिंह ने 30 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।
हालांकि, टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शिवम गुप्ता पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए, जबकि पार्थ बाली और ध्रुव कौशिक भी पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। लायंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मनन भारद्वाज ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अनिरुद्ध चौधरी (2/26) और शुभम दुबे (2/25) ने भी अहम विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने भी शुरुआती झटका झेला जब कृष यादव पहले ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन अंकित कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 25 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए। बारिश रुकावट के समय स्कोरबोर्ड 7.3 ओवर में 61/2 था। उस समय आयुष दोसजा (13)* और कप्तान नितीश राणा (8)* क्रीज पर थे।
डकवर्थ लुइस (डीएलएस) पद्धति से गणना के अनुसार वेस्ट दिल्ली लायंस 15 रन से विजेता घोषित हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पीएसयू डिफेंस स्टॉक समेत 5 स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, कहा आ सकती है 56% की तेज़ी
NCERT की किताब में बंटवारे वाले चैप्टर पर बवाल, जिन्ना को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
पेट्रोल पंप पर फ्री मिलती है ये 9 चीजें तेलˈ भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पीएम मोदी से आज मुलाकात
78 साल बाद बदल जाएगा प्रधानमंत्री का दफ्तर, नया PMO बनेगा आधुनिक 'सेवा केंद्र'