हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा श्रावण मास प्रथम सोमवार को मेवात जिले नूंह शहर के नल्हडेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई और फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। वहां जलाभिषेक कर यात्रा फिरपुनहाना गांव श्रृंगार के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। वहां भक्तों ने जलाभिषेक कर सम्पूर्ण पुण्य प्राप्त किया। इस सुअवसर पूज्यों संतो का आशीर्वाद सभी श्रद्धालु अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह संत संपर्क प्रमुख धर्मप्रसार संजीव चौहान ने मंगलवार काे बताया कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा में भाग लेने के लिए हिसार के दल ने स्थानीय संघ कार्यालय से गत दिवस प्रातः प्रस्थान किया। इस दल में संजीव चौहान धर्म प्रसार प्रांत सह संत संपर्क प्रमुख, बजरंग दल जिला संयोजक अमर चौधरी, जिला प्रमुख धर्मप्रसार प्रवीण लालपुर, मंजीत सिवानी, प्रेम किंगर, संदीप, रमेश, बेलीराम, आर्यन, सतीश, राजेश, बिल्लू, राजेश, पवन व योगेश आदि शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
'युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता' के पुरस्कार घोषित
उत्तर प्रदेश : संभल में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में आधार कार्ड के साथ भरा जा रहा एसआईआर फॉर्म
बिना कारण मरीज हुआ रेफर, तो चिकित्सक पर होगी कार्रवाई : डीसी
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 को आएंगे जयपुर, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल