रांची, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीएवी सरला स्कूल, टुपुदाना में शुक्रवार को छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ ग्रीन डे मनाया। नन्हें-मुन्नों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
कार्यक्रम में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने पौधों को रोपने और उनकी देखभाल करने के तरीके सीखे। इस दौरान बच्चों ने वादा किया कि वे इन पौधों को बड़े होने तक सहेजेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य में मेहुल दूबे ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हमारा शहर ही नहीं पूरा देश हरा-भरा बन सकता है। प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।
मेहुल दुबे ने कहा कि पेड़ लगाना भविष्य में आशा के बीज बोने जैसा है। हमारे नन्हें बच्चों में पर्यावरण की रक्षा के प्रति यह उत्साह देखना गर्व की बात है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम कल के जिम्मेदार और पर्यावरण-प्रेमी नागरिक तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीतों और नारों के साथ हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे हाथ भी धरती को हरा-भरा बनाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं।
विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला और महिमा सिंह के विशेष योगदान से बच्चों ने ग्रीन डे उत्साहपूर्वक सेलिब्रेट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पलवल में खुले में मीट बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, ₹1.74 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक मीट मार्केट
सेवानिवृत्त आईएफएस डॉ. पवनेश कुमार ने लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में ली शपथ
हिमाचल को बर्बादी की तरफ ले जाएगा लॉटरी शुरू करने का कांग्रेस सरकार का फैसला : धूमल
अशोकनगर: विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं, जुगाड़ से चल रहा जिला अस्पताल
दमोह : शिकार के लालच में फिर पकड़ा गया मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू किया