पानीपत, 4 मई . थाना बापौली पुलिस की टीम यूपी के मुजफ्फरनगर जेल में बंद कुख्यात अपराधी को पूछताछ के लिए शनिवार की रात प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. आरोपी की पहचान याकूब उर्फ कोबरा निवासी सिकरी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई.
रविवार को थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी याकूब उर्फ कोबरा का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ यूपी में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न आपराधिक वारदातों के दो दर्जन के करीब मामले दर्ज है.
पूछताछ में आरोपी ने 13 मार्च की देर शाम बापौली में हनुमान चौक के नजदीक गली से सीडी डिलक्स बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है. बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में राकेश पुत्र कृष्ण लाल निवासी बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है. आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक यूपी पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है. पुलिस ने गहनता से पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
साउथ के यह 9 सुपरस्टार्स चार्ज करते हैं सब से ज़्यादा पैसे.. करोड़ों की फैन फॉलोइंग और अरबों की फीस। 〥
पुस्तक समीक्षा : 'हम भारत के लोग' बात करती है लोकतांत्रिक अधिकारों सामाजिक न्याय की दिशा पर
ऋषभ पंत का एक और निराशाजनक प्रदर्शन, ऑनर नहीं छिपा पाए अपनी निराशा...
हमने अपनी 85 साल की ज़िंदगी में इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे: अरशद मदनी
बिना हेलमेट के पुलिस को चकमा देने वाले युवक की जुगाड़ हुई वायरल