रांची, 28 मई . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मरांडी में बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राज्य सरकार ने लगभग 15 जिलों के पुलिस कप्तान का तबादला तो कर दिया है, लेकिन प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी (पुलिस महानिदेशक) का कोई अता पता नहीं है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है. यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार जनता की सुरक्षा के साथ लापरवाही बरत रही है.
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार द्वारा पत्र भेजे जाने के बावजूद डीजीपी की नियुक्ति न कर संवैधानिक टकराव को बढ़ावा दे रहे हैं. हेमंत सोरेन, शराब घोटाले की तपिश देर-सबेर आप तक पहुंच ही सकती है. अब भी समय है. सही सलाह मान लीजिए. अन्यथा, जिस तरह आपके पूर्व प्रधान सचिव ने आपके लिए मुश्किलें खड़ी कीं हैं, उसी तरह अनुराग गुप्ता से ग़ैर क़ानूनी एवं असंवैधानिक तरीक़े से काम लेना भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
शराब के नशे में पत्नी पर दरांती से किया हमला , फिर खाया जहर
बजरंग दल से जुड़ी हैं हिन्दू समाज की अपेक्षाएं: मिलिंद परांडे
आईआईटी में कचरे को एक बोझ नहीं, बल्कि उसे संसाधन बनाने पर दिया गया जोर
सिपाही सौरभ हत्याकांड का एक और आरोपित पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा
पुलिसकर्मी के घर चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे