गरियाबंद 24 मई . गरियाबंद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तौरंगा में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार पति -पत्नी को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल चालक पति बुरी तरह घायल हो गया. वहीं पत्नी काे मामूली चाेटें आई है. स्थानीय लोगों ने प्राइवेट वाहन से बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
स्थानीय लाेगाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार काे मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग दंपत्ति देवभोग से मैनपुर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक चालक के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं उसकी पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
केराकुची में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान और औजार बरामद
देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा
उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण हो सकता है जून में शुरू
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर