मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना मूंढापांडे पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेचने के आरोपित को Monday को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
मूंढापांडे के खानपुर लक्की निवासी रूबी पत्नी शहबाज ने एक साल पहले मूंढापांडे थाना में नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान को अपनी कार किराए पर चलाने के लिए दी थी. आरोप है कि सुबहान गाजियाबाद निवासी नावेद व हरीश के साथ मिलकर कार गायब कर दी थी.
मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र के राजीव नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार दिल्ली में बेच दी थी. Monday दोपहर पुलिस ने मामले में आरोपित हरीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा जीत, फिर भी टॉप नहीं टीम इंडिया, जानें पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति
निफ्टी के 12 महीनों में 28,781 स्तर तक पहुंचने का अनुमान, घरेलू क्षेत्र विकास को देंगे गति : रिपोर्ट
राजसमंद में कांग्रेस का संगठन सर्जन अभियान, नए जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू
उत्तरी हरिद्वार में बंदरों का आतंक, वन विभाग काे साैंपा ज्ञापन
अनुपमा परमेश्वरन के अंदर रत्ती भर भी अहंकार नहीं दिखा: राजिशा विजयन