रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ब्रह्माकुमारी संस्थान में मंगलवार को विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता केन्द्र प्रशासिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि नया युग आध्यात्मिक युग का होगा.
उन्होंने कहा कि पवित्रता ही सुख-शांति की जननी है. सच्चा सुख और शांति तभी मिलती है. जब हम भेदभाव को भूलकर ईश्वरीय मार्ग पर चलें.
उन्होंने कहा कि दुर्गा की अष्टभुजाएं सहनशक्ति, निर्णय करने की शक्ति और पक्ष शक्ति जैसी आठ शक्तियों का प्रतीक हैं. गायत्री देवी वह हैं, जो सदा प्रभु का गुणगान कर सबके मन को हर्षित करती हैं, जबकि शीतला देवी अपने व्यवहार और ज्ञान से सबके अशांत मन को शांत करती हैं.
निर्मला बहन ने कहा कि सभी नौ देवियां परमात्मा के ज्ञान की गूंज जगाने वाली और पतित पावनी गंगा बनकर आत्माओं को निर्मल बनाने वाली शिव शक्तियां हैं. ये चेतन्य देवियां पवित्रता, सादगी, त्याग और तपस्या के बल पर विश्व सेवा कर रही हैं. लाखों मानवों का जीवन बदल चुकी हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब
सीएम योगी ने बेटियों का चरण पखार कर किया मातृशक्ति को नमन
भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया
दशहरा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं