बांदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यूपी के जनपद बांदा में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बदौसा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने बोलेरो पिकअप वाहन से 21 बोरियों में भरा अपमिश्रित गुटखा बरामद करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
अपर Superintendent of Police शिवराज के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई Monday-मंगलवार की रात को की गई. मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुबरिया स्थित चतुर्वेदी ढाबा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बोलेरो पिकअप को रोका. तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अपमिश्रित सुपारी मिश्रित गुटखा बरामद हुआ.
सूचना पर मौके पर पहुँची खाद्य विभाग की टीम ने बरामद सामग्री का सैंपल लेकर परीक्षण हेतु भेजा है. पुलिस ने मौके से वाहन को सीज करते हुए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवकी रमन यादव उर्फ छंगू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम तरांव, थाना भरतकूप, जनपद चित्रकूट और संदीप गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र छोटा गुप्ता निवासी ग्राम दुबरिया, थाना बदौसा, जनपद बांदा के रूप में हुई है.
इस मामले में पुलिस ने धारा 223(ख)/274/275 बीएनएस, धारा 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पूरे आपूर्ति नेटवर्क और उनके आपराधिक कनेक्शनों की पड़ताल की जा रही है.
Superintendent of Police पलाश बंसल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अवैध गुटखा, नशे के पदार्थों की तस्करी और अपराधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Kantara Collection: कांतारा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी दूसरी फिल्म, अब तक कमा डाले...
तमिलनाडु में बारिश और बिजली का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
भारत का रिटेल आरईआईटी मार्केट 2030 तक 80,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट
Bigg Boss 19-Tanya Mittal : तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप, क्या होंगी गिरफ्तार? पढ़ें क्या है असली मामला
एश्ले टेलिस ने क्यों कहा था, अमेरिका के लिए भारत क्यों कोई मायने नहीं रखेगा