New Delhi, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की सफाई-व्यवस्था को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शिक्षा मंत्री आशीष सूद के सड़कों पर फैले कूड़े के ढेर देखकर असंतोष जताने पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता एवं दिल्ली नगर निगम (एमडीजी) में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि यह जनता की वास्तविक चिंता को उजागर करता है.
अंकुश नारंग ने आज एक बयान में कहा कि सफाई व्यवस्था को और मज़बूत करने की ज़रूरत है. अब जब मंत्री स्वयं असंतुष्टि जता रहे हैं, तो यह साफ है कि सुधार की गुंजाइश अब भी बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि राजधानी के कई इलाकों में अब भी कूड़ा जमा हो रहा है और यह स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का विषय है. कई जगह उन्होंने मजलिस पार्क, निरंकारी ग्राउंड, कादीपुर, बुराड़ी और वजीराबाद में जाकर हालात देखे हैं. सफाई की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर काम की आवश्यकता है.
अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली की जनता स्वच्छ वातावरण चाहती है और इसके लिए सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मंत्री आशीष सूद का यह कहना है कि उन्हें सफाई अभियान से संतुष्टि नहीं है, एक सकारात्मक संकेत है कि अब जिम्मेदार स्तर पर सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.
अंकुश नारंग ने उम्मीद जताई कि इस प्रतिक्रिया को रचनात्मक रूप से लिया जाएगा और भविष्य में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
सफदरजंग अस्पताल में वर्चुअल क्लिनिकल एनाटॉमी प्रयोगशाला का उद्घघाटन
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे शामिल
Amit Shah ने गहलोत पर किया जुबानी प्रहार, बोल दी है इतनी बड़ी बात
मिस्र : गाजा युद्धविराम समझौते के समर्थन में दस्तावेज पर साइन किए गए
मैच जीतने के कुछ ही पल बाद गेंदबाज की हार्ट अटैक से मौत! जीत की खुशियों में छाया मौत का सन्नाटा, देखे Video