हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान प्रशासन की व्यवस्थाएं उस समय धरी रह गयीं जब अचानक कांवड़ पटरी मार्ग धंस गया। मार्ग धंसने से वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। कांवड़ मार्ग के धंसने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रशासन के अनुसार, हर की पैड़ी से सीसीआर होते हुए जाने वाली कांवड़ पटरी पर पेयजल निगम की लाइन लीकेज हो गई। लीकेज इतना बड़ा था कि उससे पूरी सड़क ही कटकर बह गई और कई मीटर तक गहरा गड्ढा हो गया। जिसके तुरंत बाद हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कमान संभाली और अपने अधीनस्थों के साथ पटरी मरम्मत कार्य शुरू कराया।
अंशुल सिंह ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक अलग से रास्ता बनाया गया है, जिससे कावड़ यात्रा बाधित न हो। उन्होंने बताया कि कावड़ पटरी के ठीक नीचे पेयजल निगम की लाइन थी जो सन 1972 में डाली गई थी, जो शायद जर्जर होने के कारण लीक हो गई। उन्होंने बताया कि लाइन की मरम्मत कर कावड़ पटरी की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
प्रतापगढ़: फर्जी CBI और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 5 लाख की ठगी, गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
Dausa: जमीन विवाद को लेकर हाईवे पर भिड़े दो गुट, लाठी-भाटा जंग से मची अफरा-तफरी, पुलिस के सामने भी हुआ पथराव
पेट्रोलियम डीलरों को भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनना चाहिए: हरदीप पुरी
विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की पहल ; हाईटेक होंगे दिल्ली के संग्रहालय, अभिलेखागार और ई-लाइब्रेरी
गन्ना उत्पादक किसानों के एरियर का जल्द भुगतान करने के मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश