देहरादून, 24 मई . उत्तराखंड पर मौसम की मेहरबानी बनी हुई है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, देहरादून,टिहरी, पिथौरागढ़, रुदप्रयाग जनपदों के अनेक स्थानों में तथा शेष जनपदों के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है.
चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है और वर्षा का तीव्र दौर हो सकता है जबकि नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग, एवं पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा तापमान की जानकारी दी गई है तथा कहा गया है कि देहरादून में 24.6 डिग्री, पंतनगर में 27 डिग्री, मुक्तेश्वर में 13.2 डिग्री तथा नई टिहरी में 15.6 डिग्री तापमान रहेगा जो सामान्य के आसपास है.
/ राम प्रताप मिश्र
You may also like
ढाई दिन में टेस्ट खत्म, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी से रौंदा, शोएब बशीर ने डाला करियर का बेस्ट स्पेल
लातेहार में सुरक्षा बलों का प्रहार, कुख्यात नक्सली मुठभेड़ में ढेर
आपका भी X ठीक से नहीं कर रहा है काम, जानें कारण और कब तक होगा सुधार...
भारत की टेस्ट टीम पर मांजरेकर ने कहा, 'अजीब चयन, लेकिन धैर्य रखें'
एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस को पत्रकार द्वारा महिला के 'यौन शोषण' की जांच का दिया आदेश